सविन बंसल जी , ज़िलाधिकारी देहरादून के नाम खुला पत्र।

by | Nov 18, 2024

आपके अग्रेशन यानी तेजी और अधिकारियों से विवाद करने की खूबी से तो अधिकतर काबिल लोग वाक़िफ़ है। मैं ये जानना चाहता हूँ ये जो बिना वर्दी का होमगार्ड आपके साथ वर्षों से है इसके पीछे क्या कारण , वो अक्सर बिना वर्दी के दिखता है तो कभी बाउंसर की ड्रेस में दिखता है, ये आपका इतना चहेता क्यों है ? दूसरी बात , आपने कहा स्मार्ट सिटी के 50% कैमरे ख़राब है और जब ट्रैक रिपोर्ट निकाली गई तो सभी सही पाये गए, इस विवाद को हवा देना का कारण समझ नहीं आया, क्या स्मार्ट सिटी जिसको पूर्व अधिकारी और मुख्यमंत्री इतना स्मार्ट बना गए कि पेरिस भी पिछे रह गए आप उसको स्वयं स्विट्जरलैंड की सिटी सैंट मोरीज जैसा स्मार्ट बनाना चाहते है, या फिर आपका निशाना महिला अधिकारी जिसे आप इसे सुनें
संस्कृत उक्ती ” येन केन प्रकारेण ” के चलते बदनाम करना चाहते है ? शराब प्रकरण में आपसे जानने चाहता हूँ , जब लाइसेंस की फाइल 27 अगस्त को आपके कार्यालय में आ गई थी तो अक्टूबर यानी दो महीने बाद आपने लाइसेंस जारी किया , दो महीने आखिर आपको किसका इंतजार था ? आपने कहा आयुक्त ने जारी किया, आप तो विद्रोही किस्म के काबिल और अपनी बात के लिए अक्सर अधिकारियों से तनातनी करने की छवि रखने वाले व्यक्ति है तो आपने शराब का लाइसेंस जारी करने आयुक्त का विरोध क्यों नहीं किया ? खैर, पूरे प्रकरण को आपने अपनी ओवर स्मार्टनेस से खिचड़ी बना डाला जबकि आपको इस पर काम करना चाहिए था कि भविष्य में किसी घर का चिराग ना बुझे। वैसे ये जो शराब के ठेके पर जाकर फोटो खिंचवाना और ड्रामा आप करते हो इस से दुर्घटना नहीं रोक पाये आप, आइंदा थोड़ा सा मेरी बात पर विचार करियेगा वरना बिस्किट , टॉफी और अन्य कई चीजों का पोस्टमार्टम करना बाकी है।