अगर मेरी संपत्तियों की सूची चाहिए तो मुझसे ले लो मेरे दोस्त, पहले भी कई मुख्यमंत्रियों ने लेने की कोशिश की थी। सूचना के भद्री तुम्हें अगला सूचना मंत्री बनाऊँ क्या उत्तराखंड का ? और सविन बंसल जो पत्रकार आपका सलाहकार बना है ना ये मेरी नौकरी कर चुका है कई साल।सुनो गौर से मेरी बात मेरा तो आपसे कुछ होने वाला नहीं और अगर मैं अपनी पर आ गया ना तो बचाने वाला नहीं मिलेगा कोई । जिनके घर शीशे के होते है वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते। चलो छोड़ो ये बताओ नगर निगम देहरादून का पैसा RES को दे दिया या नहीं और दे रहे हो तो किसी उच्च अधिकारी, बोर्ड या अथॉरिटी से संस्तुति प्राप्त की ? वैसे आपके कारनामे मुख्यमंत्री और आपको डीएम बनवाने वाले अधिकारियों को पता है ? वैसे जो अधियाम्री आपको डीएम लायें है उनसे एक बार मेरे बारे में जानकारी ले लेना कच्चा हाथ डालने का प्रयास मत करना।