आखिर चल क्या रहा है ये ? वीडियो में देखिए कैसे मिड डे मील में कीड़े वाले चावल हमारे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चों को खिलाए जा रहे हैं। वीडियो मेरी विधानसभा क्षेत्र के माड़ावेला की है।
कान खोलकर सुनो भई । मंत्री संतरी ,सचिव …..ये मिड डे मील में भी ये जो तुम्हारी कमीशनबाजी और दलाली का खेल चल रहा है न … शर्म करो। डूब मरो। जरा भी शर्म नहीं आती। तुम्हारी आत्मा मर गई है।
तुम्हारे बच्चे तो हाई फाई स्कूलों में पढ़ रहे हैं । सुबह कारों में ड्राइवर बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं क्या तुम अपने बच्चों को खिला सकते हो ये कीड़े पड़े चावल। लेकिन गरीब सामान्य जनता के बच्चों से तुम्हें कोई लेना देना नहीं।
तुम्हारे भ्रष्टाचार ने इस प्रदेश के युवाओं में भी आक्रोश भरकर रख दिया है। भ्रष्टाचार ही इस प्रदेश की जड़ें कमजोर कर रहा है ।
मेरा ये पत्र आम जनता से लेकर प्रदेश के सभी मंत्री ,विधायकों और अधिकारियों के लिए है कि आज सरकारी सिस्टम के भीतर जो ये भ्रष्टाचार का कीड़ा पनप रहा है न एकदिन यही कीड़ा सांप बनकर इस पूरे सिस्टम को डंस लेगा।
गरीब सामान्य जनता के बच्चों को कीड़े वाले चांवल खिलाकर तुम कोई धन्नासेठ नहीं बन जाओगे। याद रखना ये बाबा बद्री केदार की भूमि है यहां के देवता भी बड़ी जल्दी न्याय करते हैं । उसकी सजा तो तुम्हे मिलेगी ही मिलेगी पर कहीं ऐसा न हो कि तुम्हारे भ्रष्टाचार को देखते हुए जनता तुम्हे सड़कों पर ही दौड़ा दे।
नेपाल में क्या हो रहा है ? देख रहे हो न …?? मुझे अपने लोकतंत्र और न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है लेकिन भ्रष्टचारियों के कुकर्म देखकर जनता तुम्हारे चेहरे पर कहीं कालिख पोतना न शुरू दे।
अभी भी सुधर जाओ । गरीब बच्चों के साथ ऐसा अन्याय मत करो। वर्ना मेरी भी खुली चेतावनी है तुम लोगों को दुबारा ऐसा कोई भी प्रकरण आया तो छोडूंगा नहीं लेकिन इस पूरे प्रकरण की जांच करवाओ। उस कड़ी को पकड़ो जहां से ये सारा भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है।

