थाइलैंड में सनातन का झंडा लहराया ।

by | Dec 13, 2025

थाइलैंड के अयोथ्या की धरती पर प्रथम श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु भूमि चयन के लिए विशाल नदी किनारे स्थित भूमि पर विधायक खानपुर उमेश कुमार के नेतृत्व में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी के सानिध्य में , भजन सम्राट कन्हैया मित्तल जी , और सिंगर फ़ाज़िलपुरिया व अन्य प्रतिनिधि मंडल सहित पहुँचे।