900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली पार्ट-2

by | Mar 30, 2025

त्रिवेंद्र जी , मैं आपसे बहुत प्रभावित हो चुका हूँ , आपने अपने अंदर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ बोलने की हिम्मत पैदा कर दी है, बस तकलीफ़ वही है , जब आप के पार्टनर संजय गुप्ता जिसकी पत्नी और आपकी पत्नी के नाम संयुक्त जमीने भी है सहस्त्रधारा में उसके ख़िलाफ़ क्यों नहीं बोले थे । सूर्याधर झील याद है ? अरे वही जो आपकी विधानसभा में आपने बनवायी थी 80 करोड़ की , याद आ गया ना ? ये वही झील जिसकी घोषणा करने से आपको आपके पार्टनर ने रोक दिया था क्योंकि जमीनों की कीमत आसमान छू जाती । आपके पार्टनर ने जहाँ ये झील बननी थी इसके आसपास की जमीने ख़रीद भी ली थी (रजिस्ट्री है मेरे पास) ये खुलासा भी मैंने कर दिया था और चला भी दिया था पर आपने मुझे ही जेल भेज दिया था 😊 खैर, आपको आभार आपके अंदर का बेईमान आदमी जाग गया और बोलने लगा । अभी से अपील है वीडियो देखकर अपने अंतर्मन से बताइएगा कि मुझे जेल भेजना जायज़ था ?