अब हुआ बड़ा खुलासा कि सरकार गिराने की साजिश कहां से हो रही है? आप पढ़ें और खुद तय करें ।

by | Sep 15, 2024

साथियों। जब से मैंने विधानसभा में गुप्ता बंधुओं के 500 करोड़ में सरकार गिराने संबंधी खुलासा किया तो कई चाटुकार, छुट भैया लेखककार और बड़बोले राजनीतिकारों ने मेरी खोजी पत्रकारिता की सराहना के बजाय मुझे ही घेरना शुरू कर दिया। देखो भाई…. मैं विधायक बाद में हूं… खुलासे वाली पत्रकारिता के लिए के लिए पहले से ही चर्चित हूं।

भाइयों । खोजी पत्रकारिता का तो मेरा इतिहास रहा है जिसे आप स्टिंग के रूप में भी जानते हैं । जिसकी वजह से उत्तराखंडियत का नकाब पहनकर सौदेबाजी में शामिल सफेदफोशो के चेहरे आप सबके सामने आ पाए जो आज अपने काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए अपने चेलों से सोशल मीडिया पर मुझे अपशब्द लिखते रहते हैं। खैर इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं सच्चाई में विश्वास रखता हूं।

मैं अगर उत्तराखंड की बजाय किसी और भी राज्य में होता तो हमेशा जहां गलत होता , भ्रष्टाचार होता उस के खिलाफ ही रहता। लेकिन उत्तराखंड बनने से पहले ही इस राज्य का हूं तो उत्तराखंडी हूं इसलिए जब जब यहां गलत होगा उसका खुलासा करूंगा।
अब पोस्ट की गई इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो उत्तराखंड में क्या चल रहा है? यहां सरकार को कौन अस्थिर करना चाहता है सब कुछ साफ साफ नजर आने वाला है।

मित्रों। तस्वीर है हमारे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत जी की और साथ में दिख रहे शख्स हैं मिस्टर अजय गुप्ता …!!!
वही गुप्ता बंधु जिनके काले कारनामों के चर्चे दक्षिण अफ्रीका की सरकार अस्थिर करने से लेकर अमेरिका की गुप्तचर एजेंसी FBI द्वारा ब्लैकलिस्ट करने , दुबई में हाउस अरेस्ट होने , इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने , सहारा कंप्यूटर्स से मनी लाउंड्रिंग करने और उत्तराखंड के प्रतिष्ठित व्यापारी के आत्महत्या के मामलों में खूब सुनने को मिले होंगे।

हमारे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का गुप्ता बंधुओं से लगाव ,स्नेह और प्रेम की जगजाहिर ये ताजा फोटो अभी 11 सितंबर 2024 की है। जब सहारनपुर में काले कारनामों वाले अजय गुप्ता के छड़ी पूजन में उत्तराखंड के सारे काम धाम छोड़कर त्रिवेंद्र रावत जी शामिल होने पहुंच गए।
तभी कहूं…. मेरे गुप्ता बंधुओं पर सरकार अस्थिर करने वाले बयान पर सबसे ज्यादा दर्द त्रिवेंद्र रावत जी को क्यों हुआ??
क्या कह रहे थे मेरे बारे में त्रिवेंद्र जी ….??
उमेश कुमार विश्वसनीय नही है..?? उमेश कुमार को कोई अनुभव नहीं है ….!!!

साथियों …. जिन गुप्ता बंधुओं के काले कारनामे पूरी दुनिया ने देखे … जिनकी वजह से देहरादून के नामी बिल्डर साहनी ने आत्महत्या कर ली … जिन गुप्ता बंधुओं ने औली बुग्याल की छाती चीरकर अपने बेटों की शादी करवाई और शादी में मामा बनकर त्रिवेंद्र जी खड़े रहे ?? जिन गुप्ता बंधुओं को दुनिया की पुलिस ढूंढती रही उनको त्रिवेंद्र रावत ने मुख्यमंत्री रहते जेड सिक्योरिटी दे डाली थी। उत्तराखण्ड में करोड़ों रुपए की हेली कम्पनी का व्यापार दिलवा दिया ? उत्तराखंडियों तुम सिर्फ़ मिस कॉल देते रहना।
आखिर त्रिवेंद्र जी इतनी मेहरबानी गुप्ता बंधुओं पर क्यों कर रहे हो??

आप अभी तक गुप्ता बंधुओं के आगे पीछे क्यों घूम रहे हो त्रिवेंद्र जी ??

तो क्या काले कारनामों वाले गुप्ता बंधुओं की शह पर ही सरकार को अस्थिर करने के लिए लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हो ??

अब आप लोग तय कीजिए ??
तो क्या अब ये मान लेना चाहिए कि ये कड़ी अब जाकर जुड़ गई है कि सरकार गिराने का षड्यंत्र कहां से हो रहा है और कौन-कौन मोहरे है।

साथियों। मैं आपसे एक ही बात कहना चाहता हूं कि….. मैने आजतक जितने भी खुलासे किए हैं वो जनता के सामने रहे हैं …!!
अब मेरे द्वारा गुप्ता बंधुओं द्वारा 500 करोड़ में सरकार गिराने वाले बयान से जुड़े इस बड़े षड्यंत्र की सुई कहां जाकर अटक रही हैं … ??

अब आप लोग ही तय कीजिए कि एक पूर्व सीएम , सांसद का गुप्ता बंधुओं से इतना लगाव क्यों है? सरकार गिराने वाले षड्यंत्र का इनसे क्या कनेक्शन है? कौन-कौन सरकार को अस्थिर करना चाहता है?
इन सारे सवालों के जवाब आप ढूंढेंगे तो आपको मिल जाएंगे ?
मैं तो खोजी पत्रकारिता करता आ हूं और आगे भी ये जारी रहेगी …!!!! और आख़िरी बात संस्कार, सभ्यता, शुचिता और ईमानदारी की बात करने वाली भाजपा बताएगी कि ये रिश्ता क्या कहलाता है ?

और हां… इस पोस्ट के बाद … अपने चमचों से … पहाड़ी मैदानी ,बाहरी भीतरी वाली पोस्ट करवाना मत भूलना !!! ताकि फिर से तुम अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए उत्तराखंडीयत का झूठा लबादा ओढ़ सको।