ये कहानी है एक ऐसे चेम्पू की …जिसकी सच्चाई जब 20 साल बाद खुली तो चैंपू की पूरी पोल पट्टी ही खुलकर सामने आ गई।

by | Dec 5, 2024

एक क्षेत्र में एक बिगड़ैल टाइप का व्यक्ति था । उसने अपने आस पास ऐसे चमचे पाले थे जो उसकी खूब जय जयकार करते थे। चैम्पू भी पूरी झूठ बोलने की मशीन था । उसी झूठ के दम पर वो लोगों को बताता था कि वो खेल में चैंपियन रह चुका है । इसके लिए वो जगह जगह समारोह में अपना नंगा बदन दिखाता फिरता और खुद ही ताली पीटकर अपनी पीठ थपथपाता रहता।
कहीं कॉलेज में चम्पू को कोई अथिति के तौर पर बुलाता तो वहां चम्पू बताता था कि वो आईएफएस है उसने यूपीएससी की परीक्षाएं पास की है। और रावण की तरह अभिमान में खुद को सारे विषयों का ज्ञाता बताता था। बताता था की उसने आठवी कक्षा के दौरान अपने बहन को एमबीबीएस की किताबें पढ़कर एमबीबीएस भी किया है। वो बताता था कि उसे English, Chemistry, Botany, Physics, Zoology, Maths, History : Ancient/Medieval/Modern or Indian vs World history, Geography : Indian vs World, MBBS, Commerce, Economics, etc का भी सम्पूर्ण ज्ञान है और किसी भी प्रोफेसर से बहस कर सकता है
एक बार एक पत्रकार ने लाइव इंटरव्यू में चेम्पू से पूछ ही लिया कि आपने कब कब आईएफएस और आईएएस की परीक्षाएं पास की ..??सवाल सुनकर चेम्पू बगलें झांकने लगा… और उसने बताया कि उसने इन परीक्षाओं की तैयारी की है 😅😅!!!
जब इस इंटरव्यू को लोगों ने देखा तो लोग भी चैम्पू की मूर्खता के किस्से खूब चटखारे लेकर एक दूसरे को सुनाने लगे।
चेम्पू खुद को मंत्री भी बताता था और खूब शेखी बघारता था कि मैं सरकार में मंत्री भी रह चुका हूं …. जब लोगों ने इस संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि चेम्पू कोई मंत्री भी नहीं रहा बल्कि छोटा मोटा कुछ समय के लिए दर्जाधारी मंत्री टाइप बनाया गया था जोकि हर सरकार में दर्जनों होते हैं।

20 वर्षों बाद चेम्पू एकदम नंगा हो गया … उसके सारे कच्चे चिट्ठे खुलकर सामने आ गए !!! न वो चैंपियन रहा …न आईएफएस और आईएएस!!!
अब चेम्पू जहां भी जाता उसे देखकर लोग खूब हंसते … उसके द्वारा 20 वर्षों में गढ़े गए झूठ के किस्से खूब चटकारे लेकर सुनाते। अब चैम्पु… बौखलाहट में कभी कभार सड़क पर चलते ट्रक ड्राइवरों से पंगे लेता पर अब ट्रक ड्राइवर भी उसके ऑडियो वीडियो वायरल कर देते जिसके बाद चारों तरफ चेम्पू की खूब किरकिरी होती।
उसकी वही हालत हो गई थी कि नंगा नहाएगा क्या ? निचोड़ेगा क्या?